वरुथिनी एकादशी पूजा विधि | Varuthini Ekadashi Puja Vidhi PDF in Hindi

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप वरुथिनी एकादशी पूजा विधि / Varuthini Ekadashi Puja Vidhi PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। हिंदू वेदों के अनुसार प्रत्येक साल 24 एकादशी होती है परंतु जिस भी साल अधिकमास या मलमास आता है उस पूरे साल में 26 एकादशी होती है हिंदू धर्म के अंतर्गत वरुथिनी एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है ऐसा माना जाता है जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से इस व्रत को करता है उसके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है है आज हम आप सभी के लिए वरुथिनी गयाश व्रत की पूजा विधि लेकर आए हैं।

इस जन्म के साथ साथ उस व्यक्ति के परलोक तक के पाप नष्ट हो जाते हैं वह व्यक्ति मरने के बाद भगवान विष्णु के चरण कमलों में बैकुंठ में निवास करता है  यदि आप किसी व्रत को करते हैं और उसे सही तरीके से नहीं कर पाते तो तो वह अर्थहीन हो जाता है यहां से आप वरुथिनी एकादशी व्रत की सभी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं साथ ही नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके वरुथिनी पूजा विधि आसानी से पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

वरुथिनी एकादशी पूजा विधि | Varuthini Ekadashi Puja Vidhi PDF in Hindi – सारांश

PDF Name वरुथिनी एकादशी पूजा विधि | Varuthini Ekadashi Puja Vidhi PDF in Hindi
Pages 1
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Religion & Spirituality
Download PDF Click Here

वरूथिनी एकादशी की व्रत पूजा विधि | Varuthini Ekadashi Ki Puja Vidhi

  1. एकादशी के दिन मुहूर्त के अनुसार उठकर सबसे पहले स्नान करें।
  2. उसके पश्चात साफ कपड़े पहन कर भगवान विष्णु की वंदना करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  3. उसके बाद एक चौकी में एक पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र अवश्य स्थापित करें।
  4. और अगर आप चाहें तो जहां पर घर में पहले से चित्र लगा हुआ है वहीं पर पूजा कर ले।
  5. इसके पश्चात भगवान विष्णु को पीले रंग का पुष्प और माला अर्पित करें।
  6. पीला चंदन अवश्य लगाएं।
  7. भगवान विष्णु को भोग लगाकर घी का दीपक और धूपबत्ती अवश्य लगाएं।
  8. विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करने के पश्चात एकादशी व्रत की कथा का स्मरण अवश्य करें।
  9. भगवान विष्णु की आरती अवश्य करें।
  10. आरती करने के बाद पूरे दिन फलाहार व्रत रहने के बाद अगले दिन अर्थात द्वादशी को व्रत का पारण करें।


आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वरुथिनी एकादशी पूजा विधि / Varuthini Ekadashi Puja Vidhi PDF in Hindi
डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF

Share this article

Ads Here