सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कथा | Saubhagya Sundari Teej Vrat Katha PDF

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी के लिए सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कथा / Saubhagya Sundari Teej Vrat Katha PDF लेकर आए हैं। इस व्रत में देवी पार्वती की पूजा का प्रावधान है। सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत को करवा चौथ व्रत जितना ही महत्वपूर्ण माना जाता है परंतु करवा चौथ व्रत में केवल विवाहित महिलाएं ही व्रत रख सकती हैं परंतु सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत को विवाहित और अविवाहित महिलाएं दोनों रख सकती हैं। इस बार यह व्रत माघ महीने की तृतीया तिथि को रखा जाएगा। ऐसा माना जाता है कि जो भी इस व्रत को सच्चे मन से रख कर माता की पूजा करता है उसकी मनचाही इच्छा पूरी होती है।

सौभाग्य सुंदरी व्रत को रखकर महिलाएं संतान और एक अच्छे पति का सुख प्राप्त कर सकती हैं। माता पार्वती ने भी घोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था और उसके पश्चात उन्हें दो पुत्र कार्तिकेय और गणेश जी की प्राप्ति हुई उसी दिन से यह व्रत रखा जाता है। आप इस पोस्ट के माध्यम से Saubhagya Sundari Vrat Katha को बिना किसी परेशानी के पढ़ सकते हैं। कथा को व्रत कथा को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए पोस्ट के लास्ट में दिख रहे डाउनलोड पीडीएफ बटन पर क्लिक करें।

सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कथा | Saubhagya Sundari Teej Vrat Katha PDF – सारांश

Saubhagya Sundari Teej Vrat 2025

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार देवी सती के पिता ने उनके पति शिव का मजाक उड़ाया और उनका अपमान किया और इससे दुखी होकर सती ने अग्नि में अपनी देह त्याग दी। लेकिन अग्नि में देह त्यागते समय सती ने अपने पिता को वचन दिया कि वह हर जन्म में शिव की पत्नी के रूप में ही लौटेगी।

सती का अगला जन्म पार्वती के रूप में हुआ। इस जन्म में भी माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया। लेकिन इसके लिए पार्वती को कठोर तपस्या करनी पड़ी। अंत में शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

तभी से सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत की परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत कथा / Saubhagya Sundari Teej Vrat Katha PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Share this article

Ads Here