Class 10th and 12th Sapath Patra Form PDF

हेलो दोस्तों, अगर आप 10TH And 12TH Direct Admission Sapath Patra PDF ढूंढ रहे हैं तो आप सही पेज पर हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हरियाणा का सरकारी एजुकेशन बोर्ड है। हरियाणा के ज्यादातर स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटिड हैं। हरियाणा के ज्यादातर स्कूलों का एप्लीकेशन, एफीलिएशन, बच्चों के एडमिशन, बच्चों का रिजल्ट सब हरियाणा बोर्ड की तरफ से होता है। 2023-24 के लिए हरियाणा बोर्ड ने एक नया नोटिस जारी किया है जिसमें की जो बच्चा सीधे 10वीं और 12वीं में एडमिशन लेने के लिए आता है उनके लिए कुछ समय पहले 3000 का शुल्क रखा गया था लेकिन उस नोटिस को वापस ले लिया गया और बाद में नया सर्कुलर पेश किया गया जिसमें बच्चे को नोटरी से अटेस्टेड एक एफिडेविट देना पड़ेगा।

कक्षा नोवी एवं दसवीं तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की परीक्षा एकीकृत के तहत आती है वर्णित कक्षाओं का एकीकृत पाठ्यक्रम होने के कारण किसी भी छात्र या छात्रा को कक्षा दसवीं या बाहरवीं में दाखिला बिना की वैध कारन के नहीं दिया जायेगा। अगर ऐसा कोई छात्र या छात्रा किसी वैध कारन के अपना स्कूल तबादला कराता है तो जिस विद्यालय में वो जाना चाहता है उस स्कूल के मुखिया द्वारा निचे दिए गए दस्तावेजों को एक महीने के अंदर -अंदर बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन भिवानी की ऑफिसियल साइट पे ऑनलाइन अपलोड करना होगा। संपूर्ण जानकारी लेने के लिए कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।

 

 

Class 10th and 12th Sapath Patra Form PDF – Details

PDF Name कक्षा 10वी एवं 12वी में विद्यालय परिवर्तन / Direct Admission से संबंधित विनियमों में किए गए संसोधन अनुसार प्रवेश देने की सूचना बोर्ड कार्यालय में भेजने बारे PDF
Pages 1
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Education & Jobs
Download PDF Click Here

 

Hayana Sapath Patra Form – Important Documnets

दस्तावेजों की सूचि :-

  1. नवी या ग्यारहवीं  क्लास की अंकतालिका/रिपोर्ट कार्ड, S.L.C./T.C. की प्रमाणित प्रतिया। अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों की S.L.C./T.C. सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
  2. इसके साथ माता पिता की नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र जोकि निचे डाउनलोड लिंक में दिया हुआ है।

 

Class 10th And 12th me direct admission ke liye sapath patr form PDF Class 10th And 12th me direct admission ke liye sapath patr form PDF

इसके आलावा अगर कोई छात्र या छात्रा किसी अन्य बोर्ड से ग्यारवी या नोवी पास करके हरियाणा बोर्ड में दाखिला लेता है तो उसका डाटा भी दिए गए स्कूल के मुखिया को निचे दिए गए दस्तावेजों के साथ हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे अपलोड करना होगा। इसके मद्देनजर स्कूल के मुखियाओं को निर्देश दिए जाते है कि शेक्षणिक सत्र 2023 -2024 में दसवीं और बाहरवीं कक्षा में विद्यालय या बोर्ड  में बोर्ड के नवीनतम प्रावधान का पूर्णतः पालन किया जाये।


नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप Class
10th and 12th me direct admission ke liye sapath patr PDF/ कक्षा 10वी एवं 12वी में विद्यालय परिवर्तन / Direct Admission से संबंधित विनियमों में किए गए संसोधन अनुसार प्रवेश देने की सूचना बोर्ड कार्यालय में भेजने बारे PDF Download डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD

 

Share this article

Ads Here