Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF

यहाँ इस पोस्ट में, हम आपको Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस पोस्ट के माध्यम से अमरनाथ यात्रा 2023 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड बटन में दिए गए लिंक से आप सीधा अपने अमरनाथ यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक से अपना डायरेक्ट अमरनाथ 2023 का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी जो कि लगातार 62 दिन तक चलेगी इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगी।

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से होंगे जो कि 17 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से अमरनाथ यात्रा 2023 फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। अमरनाथ जी ऐसा माना जाता है भगवान वहां पर स्वयं विराजमान है क्योंकि वहां बर्फ से अपने आप ही शिवलिंग का निर्माण होता है। प्रकृति का अजब ही करिश्मा है वहां पर पता नहीं कहां से पहाड़ों से पानी आता है और एक अद्भुत गुफा में बहुत ही चमत्कारी शिवलिंग का निर्माण होता है।

 

Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF – सम्पूर्ण जानकारी

PDF Name Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF
Pages 1
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Government
Download PDF Click Here

Shri Amarnath Yatra Registration Form

1 Form Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF
2 Registration Date 17 April 2023
3 Yatra Dates 1st July 2023 to 31 August 2023
4 Direct Link to Download Form in PDF Given Below
5 Official Website www.shriamarnathjishrine.com | www.jammu.com
5 Official Website www.shriamarnathjishrine.com | www.jammu.com

Amarnath Yatra Registration Form – Important Details

इसी कारण से अमरनाथ जी को बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है बाबा बर्फानी की यात्रा हर साल जून या जुलाई के महीने में शुरू होती है जोकि अगस्त तक चलती है बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होता है इसके लिए आदमी का स्वास्थ है अच्छा होना चाहिए इसमें बच्चे और बुड्ढौ को यात्रा करने का प्रावधान नहीं है।

अमरनाथ यात्रा आप 3 तरीके से कर सकते हैं या तो आप पैदल चल सकते हैं या आप घोड़े के द्वारा कर सकते हैं या फिर आप हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद एक बहुत ही आनंददायक अनुभूति होती है। भगवान शिव को हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा आराध्य माना गया है।

हिन्दू धर्म में भगवान् शिव सभी भगवानों में सबसे उच्च माना गया है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरा प्रोसेस समझाएंगे रजिस्ट्रेशन का और आपको एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ भी देंगे और मेडिकल फॉर्म का फॉर्म भी देंगे आपको ऑनलाइन फॉर्म करने के बाद अपना फीस भी जमा कराना होगा।

Step by Step Process of Amarnath Yatra 2023 Registration Form

First you have to visit the website https://jksasb.nic.in/ then in left side link is given for resistration.

After Click on Resistration please read the instruction given blow carefully and do not manke any mistake during resistration.

Do’s

  • अगर आप अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने आपको फिजिकली फिट रखना होगा और इसके लिए आपको कम से कम सुबह और शाम रोजाना 4 से 5 किलोमीटर चलना होगा ताकि आपकी फिटनेस बनी रहे यह आपको यात्रा शुरू होने से 1 महीने से पहले सुचारू रूप से चालू कर देना चाहिए ।
  • रोजाना लंबी सांस की एक्सरसाइज करें और योगा पर भी ध्यान दें प्राणायाम करना भी प्रारंभ करें ताकि आपकी ऑक्सीजन देने की क्षमता बढ़ाई जा सके क्योंकि अमरनाथ में ऑक्सीजन की कमी है।।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ताकि आप अपने शरीर की डिहाइड्रेशन को बचा सके और अपने शरीर को सर दर्द से बचा सके दिल्ली कम से कम 5 लीटर पानी पिए।
  • ज्यादा से ज्यादा कार्बोहाइड्रेट लेने की कोशिश करें ताकि आपका ब्लड शुगर लो रहे।
  • अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है या आप अगर ऊंचाई पर जाते हैं और आपको कोई बीमारी हो जाती है तो कृपया करके यात्रा के लिए रजिस्टर ना करें।
  • यात्रा के दौरान अगर आपको कोई बीमारी महसूस हो या बहुत ज्यादा थकान महसूस हो जिससे कि लगे आपका शरीर आगे नहीं चल सकता है तो यात्रा में हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं आप वहां जाकर तुरंत आराम करें और डॉक्टर से सलाह लें।

Don’ts

  • यात्रा के दौरान किसी भी नशीली चीज का उपयोग ना करें जैसे कि अल्कोहल कैफ़ीन वाली ड्रिंक्स और धूम्रपान ना करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति से और किसी भी दूसरे बीमार व्यक्ति से कोई भी चीज ना लें।
  • ऊंचाई वाली बीमारी को कभी भी नामंजूर ना करें अगर आपको ऐसा कुछ लगता है तो जल्द से जल्द मेडिकल फैसिलिटी से कांटेक्ट करें जो कि यात्रा के दौरान हर 2 किलोमीटर पर दिए हुए हैं।

then click on i agree button after this press resister button the the below window will open in front of you please fill carefull this with valid government id.

यात्रा के रेसिसट्रेशन के दौरान आपको इन बातो का विशेष ध्यान रखना है जिनको बताने जा रहे हैं।

  1. Medical certificate should be issued by authorised doctor/hospital in your state/District.
  2. Photo file should be in – .JPEG or .JPG format only and size should be lower than 1MB.
  3. Medical certificate should be scanned in clear pxl and uploaded in .PDF format only while registration. Size must be lower than 1MB of the pdf.
  4. Persons/Yatri with age below 13 years and above 70 years are not allowed for yatra.
  5. Pregnant women with more than 6 weeks of pregnancy are not allowed for yarta.
  6. Carring your original Photo ID and Medical Certificate with you during the yatra.

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप Amarnath Yatra 2023 Registration Form PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD

Share this article

Ads Here