नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप श्री श्याम जी की आरती / Shree Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। श्री खाटू श्याम जी जिनको हारे का सहारा के नाम से भी जाना जाता है इनको इस नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जो भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में दुखी होता है यदि वह श्री खाटू श्याम जी की को याद करता है तो उसकी सभी समस्याओं को श्याम भी दूर कर देते हैं और उसका जीवन आनंदमय हो जाता है।
इनको बर्बरीक के नाम से भी जाना जाता है आज हम आप सभी के लिए आरती ॐ जय श्री श्याम हरे लेकर है यहां से आप उनकी आरती का मंत्र जाप करके अपने जीवन को मंगलमय बना सकते हैं और अपने परिवार को खुशहाल रख सकते हैं यदि आप चाहें तो प्रतिदिन खाटू श्याम जी की आरती करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसकी पीडीएफ डाउनलोड करें।
श्री श्याम जी की आरती | Shree Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi – सारांश
PDF Name | श्री श्याम जी की आरती | Shree Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi |
Pages | 2 |
Language | Hindi |
Source | pdfinbox.com |
Category | Religion & Spirituality |
Download PDF | Click Here |
खाटू श्याम जी आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti
|| खाटू श्याम जी आरती ||
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।