नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए सत्यनारायण जी की आरती / Satyanarayan Aarti PDF in Hindi में प्रदान करने जा रहे हैं। हिंदू धर्म के अंतर्गत आरती को एक विशेष महत्व प्राप्त है पुरानी वेदों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बिना आरती के पूजा संपन्न नहीं होती और यदि आप किसी भी देवता की पूजा करते हैं तो अंत में आपको आशीर्वाद प्राप्ति के लिए उनकी आरती अवश्य ही करनी चाहिए आरती करने से निरंतर प्रभु की कृपा छाया आप पर बनी रहती है इसीलिए हिंदू धर्म में आरती का विशेष महत्व है।
सत्यनारायण भगवान की पूजा करने के पश्चात आपको उनकी आरती का जाप अवश्य ही करना चाहिए आज हम आप सभी के लिए सत्यनारायण भगवान की आरती लेकर आए हैं यहां से आप श्री सत्यनारायण आरती का जाप करके सत्यनारायण जी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के सत्यनारायण जी की आरती की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सत्यनारायण जी की आरती | Satyanarayan Aarti PDF in Hindi – सारांश
PDF Name | सत्यनारायण जी की आरती | Satyanarayan Aarti PDF in Hindi |
Pages | 4 |
Language | Hindi |
Source | pdfinbox.com |
Category | Religion & Spirituality |
Download PDF | Click Here |