प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय / Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF देख कर सकते हैं। पंडित प्रदीप जी मिश्रा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक है भारत और अन्य देशों में प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन किया जाता है। कथा के वाचन के दौरान ये लोगों को उनकी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय बताते हैं जिससे भगवान शिव की कृपा उन पर हो और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

इनके द्वारा बताए गए उपाय इतने सटीक होते हैं कि लाखों लोगों के दुखों का निवारण हो जाता है जैसे जिससे प्रतिदिन पंडित प्रदीप जी मिश्रा के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है। आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF लेकर आए है। आप यहां से पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय देख सकते हैं।साथ ही नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सभी उपायों की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

 

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF – संपूर्ण जानकारी

PDF Name प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF
Pages 4
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Religion & Spirituality
Download PDF Click Here

 

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय

प्रदीप मिश्रा का संतान प्राप्ति के लिए उपाय

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा संतान प्राप्ति के लिए यह उपाय बताया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो उस स्त्री को रजस्वला यानी मानसिक के सातवें दिन सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर उसे शिवलिंग पर 7 बार घुमाना है और तुमरुका जी का नाम लेते हुए भगवान शिव से आराधना करनी है उसके बाद उस जड़ को एक लाल कपड़े में बांधकर स्त्री को अपनी कमर पर बांधना है और भगवान शिव की कृपा उस पर अवश्य होगी जल्द ही उसे संतान की प्राप्ति होगी।

 

धनप्राप्ति के लिए उपाय

बहुत से लोग आज के दिनों में धन की समस्या से जूझ रहे हैं और यदि किसी व्यक्ति पर संकट आ जाता है तो वह स्वयं गरीब हो जाता है पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने धन को प्राप्त करने के लिए उपाय बताया है जो कि इस प्रकार है आपको सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना होगा उसके बाद अपने नजदीक किसी भी शिव मंदिर में जाकर एक बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करें यदि आप निरंतर सच्चे दिल से ऐसा करते हैं तो भगवान शिव निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान करेंगे और आपको धन की प्राप्ति होगी।

 

बीमारियों से बचने के लिए उपाय

अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की बीमारी से परेशान है काफी दवाई लेने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा है तो आप इस उपाय को अवश्य करें आपको भगवान शिव के मंदिर जाकर अपनी श्रद्धा अनुसार शिवलिंग पर गाय का घी चढ़ाना है ऐसा करने से आपके घर के सभी रोग दूर होने प्रारंभ हो जाएंगे।

बीमारी के लिए उपाय – इस उपाय के अलावा भी पंडित जी ने एक अन्य उपाय बताया है वह दूसरा उपाय यह है कि आपको काले तिल, थोड़ा सा सूखा आंवला, दूध और बेल के फल लेकर उसे पीसना है उसके बाद उसका उबटन बना लेना है इस उबटन को एक कलश जल में लेकर इस कलश को बीमार व्यक्ति के हाथ से स्पर्श कराएं और स्पर्श कराने के बाद शिवलिंग का अभिषेक करें ऐसा करने से आपके घर तथा उस बीमार व्यक्ति की बीमारी दूर हो जाएगी।

आँख की समस्या के लिए उपाय – यदि आप आंखों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस उपाय को करें शिवरात्रि की रात को 12:00 भगवान शिव के शिवलिंग पर एक बेलपत्र और थोड़ा सा शहद चढ़ाएं इसके बाद चढ़ाए गए शहद को किसी पात्र में इकट्ठा करके अपने घर ले आए फिर जो शहद आप लेकर आए हैं उसको अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर काजल की तरह से अपनी आंखों में लगाएं ऐसा करने से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ेगी और आपकी आंखों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

 

बच्चों को सुधारने के लिए उपाय

यदि आपका बच्चा बहुत ही शरारती है और आपकी लाख बार समझाने के बाद भी वह नहीं समझ रहा तो आप पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा बताए गए इस उपाय को अवश्य करें आपको सोमवार के दिन बाजरे के आटे से दो रोटी बनानी है जो केवल एक तरफ से सीखी हुई हो वह रोटी जिस तरफ से कच्ची हो उस तरफ आपको चावल, बेलपत्र, गुड, रखना है और उसे दूसरी रोटी से ढक देना है और जो रोटी आपने तैयार की है उस रोटी को बच्चे के नहाने से पहले आप किसी भी बैल को खिला सकते हैं यदि आपकी आस्था भगवान शिव में है तो इस उपाय के द्वारा आपका बच्चा निश्चित ही सुधर जाएगा।

 

क़र्ज़ मुक्ति के लिए उपाय

यदि आप कर्ज से परेशान है या कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो वट केश्वर महादेव का नाम का निरंतर सिमरन करें और निरंतर वट वृक्ष के नीचे एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं ऐसा करने से आपके कर्ज से संबंधित सभी समस्याएं दूर होने लगेंगी इसका एक अन्य उपाय यह भी है कि आपको किसी भी व्यक्ति से मंगलवार के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए और यदि आप बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति को कर्ज देते हैं तो इससे आपका पैसा डूब सकता है साथ ही मंगलवार के दिन आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर ॐ ऋण मुक्तेश्वराय महादेवाय नमः मंत्र का निरंतर जाप करना है और शिवलिंग पर मशहूर की दाल चढ़ानी है ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी।

 

व्यापार वृद्धि के लिए उपाय

यदि आपके व्यापार में किसी भी प्रकार की रुकावट आ रही है या आप निरंतर कार्य कर रहे हैं उसके बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपको सरसों के 108 फूल को लेकर भगवान शिव के शिवलिंग पर चढ़ना है ऐसा करने से आपके व्यापार में निश्चित ही वृद्धि होगी।

 

विवाह के लिए उपाय

यदि आपके किसी भी सगे संबंधी या आपकी शादी नहीं हो रही है तो पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा बताए गए इस उपाय को अवश्य करें सबसे पहले आपको नारियल का एक सूखा गोला लेना है और उस गोले को ऊपर से थोड़ा सा काट ले उस नारियल को इस प्रकार से काटना है कि नारियल का ढक्कन जाए उसके बाद इस नारियल में भगवान सत्यनारायण जी का प्रसाद या पंजीरी भी भर सकते हैं फिर जिस नारियल में आपने पंजीरी भरी है उस नारियल को ऊपर से बंद कर दें और अंत में इस नारियल को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे दबा दें भगवान शिव की कृपा जल्द ही आप पर होगी और विवाह के आसार बनेंगे।

 

बुरी नज़र से बचने के लिए उपाय

यदि आपको इस बात का डर है कि आपके बच्चे को किसी की नजर लग जाएगी या किसी की नजर लगने से आप या आपके बच्चे बीमार हैं अन्यथा किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो पंडित जी के द्वारा बताए गए इस उपाय को अवश्य करें आपको एक आंटे का दीपक बनाना है और उस दीपक में रुई की चार बत्ती लगानी है फिर उसकी दीपक को तिल का तेल डालकर उसे जलाये अब इस दीपक को बच्चे के ऊपर से 21 बार उतारे उसके बाद अव्ढूतेश्वर महादेव का नाम लेकर इस दीपक को चौराहे पर तब रखना है जब कोई ना देख रहा है ऐसा करने से आपका बच्चा या आप शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे।

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय / Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF कर सकते हैं।

Download PDF


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *