ॐ जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti PDF in Hindi

नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए ॐ जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti PDF in Hindi  में प्रदान करने जा रहे हैं। ॐ जय जगदीश हरे आरती यह आरती भगवान विष्णु को समर्पित है इस आरती के द्वारा अब भगवान विष्णु को खुश कर सकते हैं यदि आपके जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो इस भजन का निरंतर जाप करने से आपको खुशहाली प्राप्त होगी और आपके जीवन से सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

ओम जय जगदीश हरे के रचयिता मुख्य रूप से पंडित श्रद्धा राम शर्मा है यह आरती काफी मधुर में और मन को शांत करने वाली है यदि आप सब इसका आनंद लेना चाहते हैं तो आप सही जगह है आप इसे आसानी से पढ़ सकते हैं और इसकी पीडीएफ भी बिना किसी समस्या के डाउनलोड कर सकते हैं।

ॐ जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti PDF in Hindi – सारांश

PDF Name ॐ जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti PDF in Hindi
Pages 3
Language Hindi
Category Religion & Spirituality
Source pdfinbox.com
Download PDF Click Here

विष्णु जी की आरती | Om Jai Jagdish Hare Lyrics

॥ आरती श्री जगदीश जी ॥

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।

स्वामी दुःख विनसे मन का।

सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥

ॐ जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

स्वामी तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।

स्वामी तुम पालन-कर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

स्वामी सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥

ॐ जय जगदीश हरे।

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

स्वामी तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।

स्वमी पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, सन्तन की सेवा॥

ॐ जय जगदीश हरे।

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

यहां आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ॐ जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti PDF in Hindi डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *