Krishak Bandhu Form PDF

नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप आप सभी को Krishak Bandhu Form PDF प्रदान करने जा रहे हैं। दोस्तों यदि आप कृषक बंधु फॉर्म से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आये हैं यहां पर हम आपको कृषक बंधु फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसा कि आपको बता दें कि कृषक बंधु फॉर्म अभी केवल पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए है

इसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की छूट दी गई है साथ ही साथ किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी यहां से आप कृष्णा बंधु फॉर्म से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही बिना किसी परेशानी के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे फॉर्म की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है।

Krishak Bandhu Form PDF – Details

PDF Name KRISHAK BANDHU FORM PDF
Pages 4
Language Hindi
Category Government
Source pdfinbox.com
Download PDF Click Here

KRISHAK BANDHU SCHEME | Krishak Bandhu Form 2023 West Bengal

कृषक बंधू  स्कीम (KRISHAK BANDHU SCHEME)  जोकि वेस्ट बंगाल सरकार ने किसानो के हित के लिए, किसानो की आय बढ़ने के लिए  और कृषि को बढ़ावा देने के लिए ये स्कीम 1  जनवरी  2019 को लागु की इस स्कीम के तहत किशन को दो सुविधाएं दी जाती है एक है डायरेक्ट इनकम (Assured  Income ) दूसरा है

डेथ पालिसी (Death पालिसी) जिसमे डायरेक्ट इनकम स्कीम में सरकार किसान को सीधे अकाउंट में या सुविधाजनक तरीके से चेक द्वारा किसान को 5000  रुपए दिए जाते है जोकि दो क़िस्त में दिए जाते है 2500 -2500 की दो क़िस्त खरीफ और रबी की फसल के लिए दिए जाते है ताकि किसान अपनी फसल के लिए कीटनाशक और उर्वरक खाद खरीद सके

दूसरी स्कीम डेथ पालिसी (DEATH POLICY ) इस स्कीम के तहत किसान को 2  लाख का डेथ बीमा किया जाता है जोकि किसी किसान की मृत्यु  अगर 18  से 60  साल के बीच  होती है तो बीमा राशि  किसान के परिवार को दिया जाता है

कृषक बंधू स्कीम (KRISHAK BANDHU SCHEME) टेनेंट किसानो के लिए है मतलब अगर आपने जमीन  खेती के लिए ठेके पे लिया है और आपने उसका पंजीकरण करवाया है तो आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते है आप भी इस स्कीम के अंदर आते है तो आप बिना देरी किये निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करे और जल्दी से अपना रेसिसट्रेशन कराये और कृष्ण बंधू स्कीम / KRISHAK BANDHU SCHEME का लाभ  ले

 

आप निचे दिए गए लिंक से क्लिक करके  KRISHAK BANDHU FORM फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है

DOWNLOAD


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *