खाटू श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi

नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए खाटू श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi में प्रदान करने जा रहे हैं। भगवान खाटू श्याम पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे भी बचपन से ही बहुत ही शक्तिशाली थे पर उनकी माता का नाम अहिलावती था बर्बरीक यानी कि भगवान खाटू श्याम ने बचपन में भगवान शिव की तपस्या की और उनको खुश करने के पश्चात तीन बाण प्राप्त क़िये।

बर्बरीक को राजस्थान में दफनाया गया और उन्होंने भगवान कृष्ण से वरदान प्राप्त किया गया की उनको खाटू श्याम के नाम से पूजा जाएगा और वह हारे का सहारा बने ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति भगवान खाटू श्याम की निरंतर पूजा करता है उसके जीवन की सभी घटनाएं दूर हो जाती है इसलिए आज हम सभी के लिए भगवान श्री खाटू श्याम जी की आरती लेकर आए है।


खाटू श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi – सारांश

PDF Name खाटू श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi
Pages 2
Language Hindi
Category Religion & Spirituality
Source pdfinbox.com
Download PDF Click Here

खाटू श्याम आरती | Khatu Shyam Aarti

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण पड़े।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।

यहां आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खाटू श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF in Hindi डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *