नमस्कार मित्रों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए खाटू श्याम चालीसा / Khatu Shyam Chalisa PDF In Hindi में प्रदान करने जा रहे हैं। भगवान खाटू श्याम की पूजा आज के दिनों में संपूर्ण संसार में की जाती है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वह बहुत ही शक्तिशाली है और उन्हें हारे का सहारा कहा जाता है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्हें वरदान प्राप्त था जो भी व्यक्ति हारता हुआ दिखाई देगा वह अगर उसकी सहायता करेंगे तो उसके जीवन में अंधकार की समाप्ति हो जाएगी।
और अपने जीवन में संपूर्ण रूप से सफल हो जाएगा इसलिए खाटू श्याम जी को हारे का सहारा भी कहा जाता है। आज हम आप सभी के लिए श्री खाटू श्याम जी की चालीसा लेकर आए हैं यहां से आप उसको पढ़कर अपना संपूर्ण ध्यान भगवान के चरणों में लगा सकते हैं और साथ ही आप खाटू श्याम चालीसा लिरिक्स की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
खाटू श्याम चालीसा | Khatu Shyam Chalisa PDF In Hindi – सारांश
PDF Name | खाटू श्याम चालीसा | Khatu Shyam Chalisa PDF In Hindi |
Pages | 8 |
Language | Hindi |
Source | pdfinbox.com |
Category | Religion & Spirituality |
Download PDF | Click Here |
Khatu Shyam Chalisa Lyrics | Shree Khatu Shyam Ji Chalisa
|| दोहा ||
श्री गुरु चरण ध्यान धर, सुमिरि सच्चिदानन्द।
श्याम चालीसा भजत हूँ, रच चैपाई छन्द ||
|| चौपाई ||
श्याम श्याम भजि बारम्बारा,
सहज ही हो भवसागर पारा।
इन सम देव न दूजा कोई,
दीन दयालु न दाता होई।
भीमसुपुत्र अहिलवती जाया,
कहीं भीम का पौत्र कहाया।
यह सब कथा सही कल्पान्तर,
तनिक न मानों इनमें अन्तर।
बर्बरीक विष्णु अवतारा,
भक्तन हेतु मनुज तनु धारा।
वसुदेव देवकी प्यारे,
यशुमति मैया नन्द दुलारे।
मधुसूदन गोपाल मुरारी,
बृजकिशोर गोवर्धन धारी।
सियाराम श्री हरि गोविन्दा,
दीनपाल श्री बाल मुकुन्दा।
दामोदर रणछोड़ बिहारी,
नाथ द्वारिकाधीश खरारी।
नरहरि रूप प्रहलद प्यारा,
खम्भ फारि हिरनाकुश मारा।
राधा वल्लभ रुक्मिणी कंता,
गोपी बल्लभ कंस हनंता।
मनमोहन चितचोर कहाये,
माखन चोरि चोरि कर खाये।
मुरलीधर यदुपति घनश्याम,
कृष्ण पतितपावन अभिराम।
मायापति लक्ष्मीपति ईसा,
पुरुषोत्तम केशव जगदीशा।
विश्वपति त्रिभुवन उजियारा,
दीनबन्धु भक्तन रखवारा।
प्रभु का भेद कोई न पाया,
शेष महेश थके मुनियारा।
नारद शारद ऋषि योगिन्दर,
श्याम श्याम सब रटत निरन्तर।
कवि कोविद करि सके न गिनन्ता,
नाम अपार अथाह अनन्ता।
हर सृष्टि हर युग में भाई,
ले अवतार भक्त सुखदाई।
हृदय माँहि करि देखु विचारा,
श्याम भजे तो हो निस्तारा।
कीर पड़ावत गणिका तारी,
भीलनी की भक्ति बलिहारी।
सती अहिल्या गौतम नारी,
भई श्राप वश शिला दुखारी।
श्याम चरण रच नित लाई,
पहुँची पतिलोक में जाई।
अजामिल अरु सदन कसाई,
नाम प्रताप परम गति पाई।
जाके श्याम नाम अधारा,
सुख लहहि दुख दूर हो सारा।
श्याम सुलोचन है अति सुन्दर,
मोर मुकुट सिर तन पीताम्बर।
गल वैजयन्तिमाल सुहाई,
छवि अनूप भक्तन मन भाई।
श्याम श्याम सुमिरहुं दिनराती,
शाम दुपहरि अरु परभाती।
श्याम सारथी सिके रथ के,
रोड़े दूर होय उस पथ के।
श्याम भक्त न कहीं पर हारा,
भीर परि तब श्याम पुकारा।
रसना श्याम नाम पी ले,
जी ले श्याम नाम के हाले।
संसारी सुख भोग मिलेगा,
अन्त श्याम सुख योग मिलेगा।
श्याम प्रभु हैं तन के काले,
मन के गोरे भोले भाले।
श्याम संत भक्तन हितकारी,
रोग दोष अघ नाशै भारी।
प्रेम सहित जे नाम पुकारा,
भक्त लगत श्याम को प्यारा।
खाटू में है मथुरा वासी,
पार ब्रह्म पूरण अविनासी।
सुधा तान भरि मुरली बजाई,
चहुं दिशि नाना जहाँ सुनि पाई।
वृद्ध बाल जेते नारी नर,
मुग्ध भये सुनि वंशी के स्वर।
दौड़ दौड़ पहुँचे सब जाई,
खाटू में जहाँ श्याम कन्हाई।
जिसने श्याम स्वरूप निहारा,
भव भय से पाया छुटकारा।
|| दोहा ||
श्याम सलोने साँवरे, बर्बरीक तनु धार।
इच्छा पूर्ण भक्त की, करो न लाओ बार।
बोलिये खाटू श्याम भगवान की जय
श्री खाटू श्याम चालीसा – 2
जय हो सुंदर श्याम हमारे,
मोर मुकुट मणिमय हो धारे।
कानन के कुण्डल मोहे,
पीत वस्त्र कहत दुद माला,
साँवरी सूरत भुजा विशाला।।
न ही दोन लोक के स्वामी,
घट घट के हो अंतरयामी।
पद्मनाभ विष्णु अवतारी,
अखिल भुवन के तुम रखवारी।।
खाटू में प्रभु आप विराजे,
दर्शन करते सकल दुःख भाजे।
इत सिंहासन आय सोहते,
ऊपर कलशा स्वर्ण मोहते।
अगद अनट अच्युत जगदा,
माधव सुर नर सुरपति ईशा।
बाजत नौबत शंख नगारे,
घंटा झालर अति इनकारे।
माखन मिश्री भोग लगावे,
नित्य पुजारी चंवर लावे।
जय जय कार होत सब भारी,
दुःख बिसरत सारे नर नारी।
जो कोई तुमको मन से ध्याता,
मन वांछित फल वो नर पाता।
जन मन गण अधिनायक तुम हो,
मधुमय अमृत वाणी तुम हो।
विद्या के भण्डार तुम्ही हो,
सब ग्रंथन के सार तुम्ही हो।
आदि और अनादि तुम हो,
कविजन की कविता में तुम हो।
नील गगन की ज्योति तुम हो,
सूरज चाँद सितारे तुम हो।
तुम हो एक अरु नाम अपारा,
कण कण में तुमरा विस्तारा।।
भक्तों के भगवान तुम्हीं हो,
निर्बल के बलवान तुम्ही हो।
तुम हो श्याम दया के सागर,
तुम हो अनंत गुणों के सागर।।
मन दृढ़ राखि तुम्हें जो ध्यावे,
सकल पदारथ वो नर पावे।।
तुम हो प्रिय भक्तों के प्यारे,
दीन दुःखी जन के रखवारे।
पुत्रहीन जो तुम्हें मनावे,
निश्चय ही वो नर सुत पावे।
जय जय जय श्री श्याम बिहारी,
मैं जाऊँ तुम पर बलिहारी।
जनम मरण सों मुक्ति दीजे,
चरण शरण मुझको रख लीजे।।
प्रातः उठ जो तुम्हें मनावें,
चार पदारथ वो नर पावें।
तुमने अधम अनेकों तारे,
मेरे तो प्रभु तुम्ही सहारे।
मैं हूँ चाकर श्याम तुम्हारा,
दे दो मुझको तनिक सहारा।
कोढ़ी जन आवत जो द्वारे,
मिटे कोढ़ भागत दु : ख सारे।
नयनहीन तुम्हारे ढिंग आवे,
पल में ज्योति मिले सुख पावे।
मैं मूरख अति ही खल कामी,
तुम जानत सब अंतरयामी।
एक बार प्रभु दरसन दीजे,
यही कामना पूरण कीजे।
जब जब जनम प्रभु मैं पाऊँ,
तब चरणों की भक्ति पाऊँ।।
सेवक तुम स्वामी मेरे,
तुम हो पिता पुत्र हम तेरे।
मुझको पावन भक्ति दीजे,
क्षमा भूल सब मेरी कीजे।
पढ़े श्याम चालीसा जोई,
अंतर में सुख पावे सोई।।
सात पाठ जो इसका करता,
अन्न धन से भंडार है भरता।
जो चालीसा नित्य सुनावे,
भूत पिशाच निकट नहिं आवे।।
सहस्र बार जो इसको गावहि,
निश्चय वो नर मुक्ति पावहि।।
किसी रूप में तुमको ध्यावे,
मन चीते फल वो नर पावे।।
‘नन्द ‘ बसो हिरदय प्रभु मेरे,
राखो लाज शरण मैं तेरे।।
बोलिये खाटू श्याम भगवान की जय