सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 PDF | IT Act 2000 in Hindi PDF

हेलो दोस्तों, अगर आप सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 PDF / IT Act 2000 in Hindi PDF ढूंढ रहे हैं तो आप सही पेज पर हैं। भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम सूचना तकनीकी अधिनियम जिसको 17 अक्टूबर 2000 को लागू किया गया। उसके 9 साल बाद 27 अक्टूबर 2009 को इसे संशोधित किया गया।  23 दिसंबर को इसको भारत के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया।

मुख्य रूप से सूचना तकनीकी कारण कानून को पेश करने की तिथि 9 जनवरी 2000 की थी। यह क़ानून मुख्य रूप से साइबर क्राइम से संबंधित है यदि कोई भी व्यक्ति साइबर आतंकवाद करता है तो उसके लिए सूचना और तकनीकी कानून 2000 की धारा 66 में सजा का प्रावधान है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इस लेख को पूरा पढ़ कर आप सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66A से संबंधित जानकारी भी एकत्रित कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके किसी परेशानी के इसकी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 PDF | IT Act 2000 in Hindi PDF – संपूर्ण जानकारी

PDF Name सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 PDF | IT Act 2000 in Hindi PDF
Pages 2
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category General
Check Result Click Here

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 | Information Technology Act, 2000

सूचना तकनीकी कानून के अंतर्गत व्यक्ति को दंड के अनुसार कानूनी धारा लगाकर सजा दी जाती है प्रत्येक दंड की अलग धारा लगाई जाती है जो निम्नलिखित प्रकार से है –

  1. कंप्यूटर संसाधनों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास – धारा 65
  2. कंप्यूटर में रखे हुए डाटा के साथ छेड़छाड़ करके कंप्यूटर को हैक करने की कोशिश करना –धारा 66
  3. संचार सेवाओं के माध्यम से प्रतिबंधित सूचना भेजने पर जुर्माने का प्रावधान-धारा 66ए
  4. कंप्यूटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से चोरी की सूचना गलत तरीके से प्राप्त करने पर सजा का प्रावधान-धारा 66बी
  5. किसी की पहचान चुराने पर सजा का प्रावधान – धारा 66C
  6. किसी की पहचान छुपाकर कंप्यूटर की मदद से उसका निजी डाटा एक्सेस करने पर सजा का प्रावधान-धारा 66D
  7. किसी की निजता का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान-धारा 66ई
  8. साइबर आतंकवाद के लिए सजा का प्रावधान – धारा 66F
  9. आपत्तिजनक सूचना के प्रकाशन संबंधी प्रावधान – धारा 67
  10. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सेक्स या अश्लील जानकारी प्रकाशित या प्रसारित करने पर सजा का प्रावधान – धारा 67A
  11. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऐसी आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण, जिसमें बच्चों को अश्लील स्थिति में दिखाया गया हो – धारा 67बी
  12. बिचौलियों द्वारा सूचना को बाधित करने या रोके रखने पर जुर्माने का प्रावधान – धारा 67सी
  13. सुरक्षित कंप्यूटर तक अधीनस्थ पहुंच बनाने की कोशिश करने पर संबंधित प्रावधान – धारा 70
  14. आंकड़ों या आंकड़ों का गलत निरूपण – धारा 71
  15. आपसी विश्वास का हनन करना और निजता के हनन करने से संबंधित प्रावधान – धारा 72ए
  16. अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर सूचना को सार्वजनिक करने से संबंधित प्रावधान-धारा 72ए
  17. जाली डिजिटल हस्ताक्षर का प्रकाशन – धारा 73

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 PDF / IT Act 2000 in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF

Share this article

Ads Here