Bihar ration card application form pdf

नमस्कार दोस्तों, यदि आप Bihar ration card application form pdf  ढूंढ रहे हैं तो आप सही पृष्ठ पर हैं। बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है  जिसमे बहुत लोगो के राशन कार्ड बन गए है और कुछ लोगो के नहीं बने है अगर आप भी आप नाम लिस्ट में चेक करना चाहते है तो आप हमारे पोस्ट पर बने रहे। आज के टाइम में राशन कार्ड  बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है राशन कार्ड की सहायता से घर में खाने का सामान बहुत सस्ते दामों में मिल जाता है।जैसे दाल , गेहू , तेल , चीनी और अन्य सामान बहुत सस्ते ढामो में मिल जाता है।

राशन कार्ड के कई प्रकार होते है जैसे की APL(Above Poverty line), BPL (Below Poverty line) और AAY (Antodaya Yojana ) इसमें AAY को सबसे निचले पायदान पे रखा गया है जो बहुत ज्यादा गरीब परिवार है उनको AAY राशन कार्ड दिया जाता है। उसके बाद BPL जोकि गरीब परिवार को दर्शाता है उसके बाद APL जिसको अमीरो का राशन कार्ड बोला जाता है। AAY राशन कार्ड का रंग गुलाबी होता है और BPL राशन कार्ड का रंग पीला रंग  का होता है जबकि APL राशन कार्ड का रंग हरा होता है। अगर आपको भी राशन कार्ड की जरुरत है तो आप इस पोस्ट में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से आप Bihar Ration Card से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और नीचे दिए गए डाउनलोड पीडीएफ बटन पर क्लिक करके योजना की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar ration card application form pdf– संपूर्ण जानकारी

PDF Name Bihar ration card application form pdf
Pages 3
Language Hindi
Our Website pdfinbox.com
Category Government
Source sfc.bihar.gov.in
Download PDF Click Here

 

Bihar ration card Download

Sr. no. Article  Information
1 योजना Ration Card Form PDF Bihar
2 राज्य बिहार
3 योजना का लाभ बिहार के नागरिक
4 आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करे
5 राशन कार्ड आबेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ क्लिक करे 

 

बिहार में राशन कार्ड की कुल 3 श्रेणियाँ है (Categories Of Ration Card In Bihar)

  • गरीबी रेखा से ऊपर APL कार्ड:-यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे BPL कार्ड :- यह कार्ड एसे परिवारों को दिया जाता है जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
  • अंत्योदय अन्न योजना AAY कार्ड :- यह कार्ड समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लिए प्रदान किए जाने वाला कार्ड है।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • बिहार ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के लिए फैमिली के मुखिया की फोटो होनी अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए घर के बिजली का बिल भी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड  भी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में भाग लेने के लिए पैन कार्ड और बैंक पासबुक भी होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए घर के गैस कनेक्शन की कॉपी भी होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास किसी बैंक का खाता भी होना चाहिए।

निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

DOWNLOAD


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *