Ambedkar Awas Navinikaran Yojna PDF

हेलो दोस्तों, अगर आप Ambedkar Awas Navinikaran Yojna PDF Download ढूंढ रहे हैं तो आप सही पेज पर हैं। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के हित में सोचते हुए गरीब परिवार के उत्थान के लिए इस योजना  का आरम्भ किया गया। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के घरो की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता देना है।  इस योजना में घर की मरम्मत के लिए 80000 रूपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। हरियाणा के निवासी और पिछड़ी जाति (एससी और बीसी ) परिवार जो BPL (बिलो पावर्टी लाइन) श्रेणी में आते है उनसे ये योजना के फार्म आमंत्रित किये जा रहे है।

Ambedkar Awas Yojana की घोषणा हरियाणा के अनुसूचित जाती और पिछड़ा वर्ग विभाग ने की है जोकि गरीब परिवारों के घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए है जिन परिवारों का घर जर्जर हो चूका है या 10 साल से ज्यादा का बना हुआ है। और उनके पास उसकी मरम्मत के लिए पैसे नहीं है तो सरकार ऐसे गरीब परिवारों की मदद Ambedkar Ghar Marammat Yojna 2023 के जरिये कर रही है। जो पिछड़ा वर्ग और गरीब परिवार BPL श्रेणी में आते है इस योजना के योग्य है और अपना फार्म भर सकते है। इस योजना के तहत 80000 रूपए की सहायता सीधे परिवार के मुखिया के खाते में आएगी। इस योजना के बारे में और जनना चाहते है तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिये।

 

Ambedkar Awas Navinikarniya Yojna PDF Dowanload – Detailed Overview

PDF Name Ambedkar Awas Navinikararan Yojna
Pages 3
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Government
Download PDF Click Here

 

Dr.Ambedkar Awas Navinikaran Yojana Form PDF

1 योजना का नाम अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना
2 संबंधित राज्य हरियाणा
3 संबंधित विभाग का नाम हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
4 लाभार्थी प्रदेश के बीपीएल और अनुसूचित वर्ग के लोग
5 उद्देश्य हरियाणा में पात्र लोगों को घर की मरम्मत हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
6 सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को कुल 80 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा।
7 आधिकारिक वेबसाइट scbcharyana.gov

 

Dr. B.R. Ambedkar Housing Scheme Performa – जरुरी दस्तावेज

  1. परिवार पहचान पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट)
  3. हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र (रेजिडेंस सर्टिफिकेट )
  4. बैंक पासबुक जो आपने परिवार पहचान पत्र में दिया हो और आधार कार्ड से लिंक हो
  5. घर की जमीन के पेपर
  6. घर के मालिक की फोटो उस जगह के साथ जहाँ घर की मरम्मत होनी है
  7. मरम्मत में कितना पैसा लगेगा उसका एक एस्टीमेट
  8. बी पी एल कार्ड
  9. मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  10. पैन कार्ड
  11. आधार कार्ड

 

हरियाणा अम्बेडकर आवास नवीनकरण योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Haryana Ambedkar Awas Navinikaran Yojana

  1. आप ये सभी ऊपर दिए हुए कागज इकठा करने के बाद और निचे दिए गए फार्म को साफ़ सफाई से भरके और सरपंच या गांव के मुखिया से वेरीफाई करवाने के बाद सरल केंद्र पर जाकर इसको भरवा सकते है
  2. आप इसको अपने घर से भी अप्लाई कर सकते है इसको लिए आपको सरल हरियाणा की वेबसाइट खोलनी होगी और आपको उस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  3. आपको अपनी एक लॉगिन डिटेल बनानी पड़ेगी
  4. उसके बाद आप अप्लाई फॉर सर्विसेज में जाकर आवास योजना में अपनी परिवार पहचान का प्रयोग करके भर सकते है
  5. बाकि जानकारी आप अपने नजदीकी सरल केंद्र से ले सकते है और निचे दिए गए लिंक का प्रयोग करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप Ambedkar Awas Navinikaran Yojna PDF कर सकते हैं।

DOWNLOAD

Share this article

Ads Here