शिविरा पंचांग 2024-25 PDF Download

शिविरा पंचांग 2024 25 राजस्थान की सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है । जो कि छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों की योजना बनाना और आगे उनकी मदद करता है।यह पंचांग पूरे राजस्थान के शैक्षणिक सत्र के दौरान होने वाली परीक्षाओं, छुट्टियां और भी महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी प्रदान करता है।

इसके साथ ही शिविरा पंचांग हर महीने की शैक्षणिक गतिविधियों को भी दर्शाता है। आप इस शैक्षणिक कैलेंडर को हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। शिविरा पंचांग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे| आप शिविरा पंचांग राजस्थान इस पोस्ट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

शिविरा पंचांग 2024-25 राजस्थान PDF Download

PDF Nameशिविरा पंचांग 2024-25 PDF Download | Shivira Panchang 2024-25 PDF
Pages32
LanguageHindi
Our Websitepdfinbox.com
CategoryEducation & Jobs
Sourcerajschool.org
Download PDFClick Here

Rajasthan Shivira Panchang 2024-25  के मुख्य बिंदु :-

  • कक्षा 1 से 5 तक CCE/SIQE/FLN आधारित मूल्यांकन जारी रहेगा (SA – 1, 2, 3)
  • कक्षा 6 से12 प्रथम, द्वितीय, तृतीय परख, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा आधारित मूल्यांकन रहेगा
  • No bag day की सभी गतिविधियां जारी रहेगी (द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को)
  • संस्था प्रधान सत्रारम्भ वाकपीठ अगस्त के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में करवाएंगे
  • परख 21 से 23 अगस्त 2024 तक रहेगा
  • प्रथम योगात्मक आकलन सितंबर के द्वितीय सप्ताह में रहेगा जिसमे (कक्षा 1 से 5) रहेगी
  • द्वितीय परख/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-1: 14 से 16 अक्टूबर 2024 तक रहेगा
  • जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 25 से 26 अक्टूबर 2024 तक रहेगा
  • मध्यावधि-अवकाश: 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक रहेगा (12 दिन तक)
  • अर्द्धवार्षिक-परीक्षा/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-2: 12 से 24 दिसम्बर 2024 तक रहेंगे
  • शीतकालीन-अवकाश: 25 दिसम्बर से 05 जनवरी 2025 तक रहेगा
  • द्वितीय योगात्मक आकलन: जनवरी के द्वितीय सप्ताह में रहेगा जिसमे (कक्षा 1 से 5 तक )
  • राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन: 17 से 18 जनवरी 2025 तक रहेगा
  • तृतीय परख: 3 से 6 फरवरी 2025 तक रहेगा
  • संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ: फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में रहेगा
  • वार्षिक परीक्षा/तृतीय योगात्मक आकलन (कक्षा 1 से 5)/पूर्व कक्षा आधारित आकलन-3: 24 अप्रैल से 8 मई 2025 तक रहेगा
  • ग्रीष्मकालीन- अवकाश: 17 मई से 30 जून 2025 तक रहेगा

शिविरा पंचांग के मुख्य बिंदु

१ . - परीक्षाएँ
शिविरा पंचांग 2024-25 में परीक्षाओं की तारीखें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:-

प्रथम टेस्ट:- 21-23 अगस्त 2024
अर्धवार्षिक परीक्षा: – 12-24 दिसंबर 2024
वार्षिक परीक्षा: – 24 अप्रैल – 8 मई 2025

२ . -अवकाश
शिविरा पंचांग में, वर्ष 2024-25 में अवकाश कुछ इस प्रकार होंगे:-

मध्यावधि अवकाश:- 27 अक्टूबर – 7 नवंबर 2024
शीतकालीन अवकाश:- 25 दिसंबर 2024 – 5 जनवरी 2025
ग्रीष्मावकाश:- 17 मई 2025 – 30 जून 2025

३ . -विशेष कार्यक्रम और उत्सव
शिविरा पंचांग में महत्वपूर्ण त्योहारों और जयंतीयो एवं उत्सवों का भी उल्लेख है, जिसमे कुछ निचे दिए गए है:-

गणतंत्र दिवस:- 26 जनवरी 2025
मातृ-पितृ दिवस:- 14 फरवरी 2025
रक्षाबंधन:- 19 अगस्त 2024

कालांशवार विभाजन : ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवधि में विद्यालय संचालन समय सारिणी | Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

विवरणग्रीष्मकाल में विद्यालय संचालन हेतुशीतकाल में विद्यालय संचालन हेतु
कालांश विभाजन समयावधि1 अप्रेल – 30 सितम्बर1 अक्टूबर – 31 मार्च
विद्यालय का समय7:30 बजे – 1:00 बजे तक10:00 बजे – 4:00 बजे तक
कुल अवधि5:30 घंटे6:00 घंटे
प्रत्येक कालांश35 मिनट01 से 06 कालांश: 40 मिनट07 – 08 कालांश: 35 मिनट
प्रार्थना सभा25 मिनट25 मिनट
मध्यान्तरचौथे कालांश के पश्चातचौथे कालांश के पश्चात

दो पारी विद्यालयों का समय सारिणी : Rajasthan Shivira Panchang 2024-25

विवरण1 अप्रेल – 30 सितम्बर तक1 अक्टूबर – 31 मार्च तक
विद्यालय संचालन का समयप्रातः 7:00 – सांय 6:00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.30 घंटे)प्रातः 7:30 – सांय 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5.00 घंटे)
प्रत्येक कालांश35 मिनट01 एवं 05 वा कालांश: 35 मिनटशेष सभी कालांश: 30 मिनट

Shivira Panchang 2024-25 दो पारी विद्यालयों का कक्षा स्तर अनुसार संचालन

क्रम सं.विद्यालय का प्रकारपारीपारी क्रम
1उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1 – 12)प्रथम पारीकक्षा 9 – 12
द्वितीय पारीकक्षा 1 – 8
2उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 – 12)प्रथम पारीकक्षा 9 – 12
द्वितीय पारीकक्षा 6 – 8
3उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 – 12)प्रथम पारीकक्षा 11 – 12
द्वितीय पारीकक्षा 9 – 10
4माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1 – 10)प्रथम पारीकक्षा 6 – 10
द्वितीय पारीकक्षा 1 – 5
5माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 – 10)प्रथम पारीकक्षा 9 – 10
द्वितीय पारीकक्षा 6 – 8

आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके शिविरा पंचांग पीडीऍफ़ डॉनलोड कर सकते है

Share this article

Ads Here