संकष्टी चतुर्थी 2024 लिस्ट PDF | Sankashti Chaturthi 2024 List PDF

नमस्कार पाठकों, आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी के लिए संकष्टी चतुर्थी 2024 लिस्ट PDF / Sankashti Chaturthi 2024 List PDF लेकर आए हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्थी दो बार आती है। एक पूर्णिमा के बाद इसे संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है और दूसरी अमावस्या के बाद इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। दोनों चतुर्थी में भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार जो चतुर्थी माघ महीने की पूर्णिमा के बाद आती है वह सबसे शुभ होती है। संकष्टी चतुर्थी को अन्य भी कई नाम से जाना जाता है। कुछ जगहों पर इसे हर चतुर्थी और वहीं कुछ जगहों पर सकट चौथ के नाम से भी जाना जाता है। जब यह पर्व मंगलवार के दिन आता है तो ऐसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

अंगारकी चतुर्थी 6 महीने में एक बार आती है पूरे साल में संकष्टी चतुर्थी के 13 व्रत रखने का प्रावधान है। तथा प्रत्येक व्रत के अलग-अलग महत्व होते हैं आप इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा यदि पूर्ण विधि विधान से करते हैं तो आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएगी और समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। इस लिस्ट को देखकर आप सभी व्रत रख सकते हैं और Sankashti Chaturthi 2024 List को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड पीडीएफ बटन पर क्लिक करें।

संकष्टी चतुर्थी 2024 लिस्ट PDF | Sankashti Chaturthi 2024 List PDF – Details

PDF Nameसंकष्टी चतुर्थी 2024 लिस्ट PDF | Sankashti Chaturthi 2024 List PDF
Pages1
LanguageHindi
Our Websitepdfinbox.com
CategoryReligion & Spirituality
Sourcepdfinbox.com
Download PDFClick Here

संकष्टी चतुर्थी 2024 व्रत लिस्ट / Sankashti Chaturthi 2024 Vrat List

तारीख संकष्टी चतुर्थी व्रत दिन
29 जनवरी 2024 सकट चौथ/लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी सोमवार
28 फरवरी 2024 द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी बुधवार
28 मार्च 2024 भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी बृहस्पतिवार
27 अप्रैल 2024 विकट संकष्टी चतुर्थी शनिवार
26 मई 2024 एकदन्त संकष्टी चतुर्थी रविवार
25 जून 2024 कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी मंगलवार
24 जुलाई 2024 गजानन संकष्टी चतुर्थी बुधवार
22 अगस्त 2024 हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी बृहस्पतिवार
21 सितम्बर 2024 विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी शनिवार
20 अक्टूबर 2024 वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी रविवार
18 नवम्बर 2024 गणाधिप संकष्टी चतुर्थी सोमवार
18 दिसम्बर 2024 अखुरथ संकष्टी चतुर्थी बुधवार

Share this article

Ads Here