IGNOU Assignment Question Paper 2023 PDF

हेलो दोस्तों, अगर आप IGNOU Assignment Question Paper 2023 PDF ढूंढ रहे हैं तो आप सही पेज पर हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू जून 2023 के टर्म एंड एग्जाम के असाइनमेंट सबमिशन की डेट को फिर से बढ़ा दिया गया बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है इग्नू जून 2023 के टर्म एंड एग्जाम की ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्राम की असाइनमेंट्स, डिजरटिशन, फील्ड वर्क जनरल, इंटर्नशिप की अंतिम तिथि को बड़ा कर 31 मई 2023 का दिया है इग्नू के विद्यार्थी दिसंबर 2023 के टर्म एंड एग्जाम असाइनमेंट अब 30 सितंबर 2023 तक जमा करा सकते हैं।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन और एग्जाम साल में दो बार होते हैं यह यूनिवर्सिटी साल में दो बार एडमिशन कराती है और दो ही बार एग्जाम लेती है इन एग्जाम्स के लिए इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी दो बार असाइनमेंट जमा कराती है जनवरी सेशन के असाइनमेंट 30 मार्च तक जमा होते हैं और दिसंबर सेशन के असाइनमेंट 30 सितंबर तक जमा होते हैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से IGNOU Question Paper 2023 All Courses  को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिए गए बटन के जरिए दे दिया जाएगा

 

IGNOU Assignment Question Paper 2023 PDF – Overview

PDF Name IGNOU Assignment Question Paper 2023 PDF
Pages 1
Language Hindi
Source pdfinbox.com
Category Education & Jobs
Download PDF Click Here

 

Ignou Assignment Question Paper 2022-23 PDF

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जो कि आपको हर एक फील्ड में और आप इस यूनिवर्सिटी के जरिए कोई भी कोर्स घर बैठे कर सकते हैं या फिर शनिवार या रविवार को अपना चुनाव हुआ एक स्टडी सेंटर जो कि आपको यूनिवर्सिटी की लिस्ट में से जोड़ना होगा। वहां जाकर शनिवार और रविवार को पढ़ाई कर सकते हैं और आपको अपने असाइनमेंट भी वहीं सिटी सेंटर पर जाकर जमा कराने होंगे।

स्टडी सेंटर पर आपको यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गए एक्सपर्ट टीचर्स आपको गाइड करेंगे अगर आपके कोर्स में कोई फील्ड वर्क आता है तो आप पोस्ट पीलवा के बारे में समझाएंगे अगर कोई प्रैक्टिकल आता है तो आपको उसका प्रैक्टिकल डेमो करके बताया जाएगा और आपकी स्टडी के लिए वह आपकी बहुत सहायता करेंगे। इग्नू इकलौती यूनिवर्सिटी है जिससे आप घर बैठे कोई भी पढ़ाई कर सकते हैं।

यह यूनिवर्सिटी आपको देश के हर कोने में पढ़ाई की सुविधा प्रदान करेगी और इसकी डिग्रियां हर जगह मान्य रहेगी। इग्नू यूनिवर्सिटी में असाइनमेंट का बहुत रोल होता है आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने कोर्स का असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इस बटन पर क्लिक करके आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उस पर जाकर आप अपने प्रोग्राम के असाइनमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं और उनको साफ और अच्छी तरह लिखकर लिखकर के या तो आप ऑनलाइन जमा करा सकते हैं या अपनी स्टडी सेंटर पर जाकर जमा कर सकते हैं असाइनमेंट के नंबर आप के रिजल्ट में बहुत मायने रखते हैं।

इनके जरिए ही आपकी अच्छी परसेंटेज बन पाती है असाइनमेंट के नंबर फाइनल मार्कशीट में 40 परसेंट जोड़ा जाता है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप IGNOU Assignment Question Paper 2023 PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD

Share this article

Ads Here